जयपुर.पुरानी विधानसभा से एयर कंडीशन चोरी होने के मामले में माणक चौक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एयर कंडीशन चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 एसी भी बरामद किए है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
आमेर विकास प्राधिकरण की ओर से पुरानी विधानसभा से एसी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 29 एसी चोरी का मामला दर्ज करवाया था, जिनमें से 18 एसी बरामद कर लिए गए हैं और अन्य शेष एसी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-प्रदेश व अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा प्रवेश, सीमा पर बनाए गए शेल्टर होम
पुलिस की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. आरोपियों ने बड़े शातिराना तरीके से पीछे के तरफ जलेबी चौक से विधानसभा के अंदर प्रवेश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी स्मैक का नशा करने की आदी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.