राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुरानी विधानसभा से एसी चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार, 18 एसी बरामद - एसी चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसी चोरी मामलें में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 एसी भी बरामद किए है.

पुरानी विधानसभा से एसी चोरी मामला, AC theft case from old assembly
पुरानी विधानसभा एसी चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2021, 11:52 AM IST

जयपुर.पुरानी विधानसभा से एयर कंडीशन चोरी होने के मामले में माणक चौक थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एयर कंडीशन चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 एसी भी बरामद किए है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुरानी विधानसभा एसी चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

आमेर विकास प्राधिकरण की ओर से पुरानी विधानसभा से एसी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 29 एसी चोरी का मामला दर्ज करवाया था, जिनमें से 18 एसी बरामद कर लिए गए हैं और अन्य शेष एसी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें-प्रदेश व अलवर में बिना RT PCR रिपोर्ट के नहीं मिलेगा प्रवेश, सीमा पर बनाए गए शेल्टर होम

पुलिस की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. आरोपियों ने बड़े शातिराना तरीके से पीछे के तरफ जलेबी चौक से विधानसभा के अंदर प्रवेश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी स्मैक का नशा करने की आदी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि पुरानी विधानसभा में आमेर विकास प्राधिकरण का कार्यालय है. आमेर विकास प्राधिकरण की ओर से पुरानी विधानसभा से एसी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपियों के कब्जे से 18 एसी की मशीनें जब्त कर ली गई है. रिपोर्ट में 29 एसी चोरी होना बताया गया था. अन्य एसी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस ने कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें कबाड़ी का काम करने वाले और रिक्शा चलाने वाले लोग शामिल हैं, जो कि स्मैक का नशा भी करते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचनाएं एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-SPECIAL : जोधपुर में रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही सख्ती...यात्री मित्र टीम कर रही निगरानी, लेकिन लोकल डिब्बे राम भरोसे

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि जलेबी चौक की तरफ से आरोपियों ने पुरानी विधानसभा में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने संदिग्ध पाए जाने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details