राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोर्टी (FORTI) वुमन विंग इंदिरा महिला शक्ति योजना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित करेगा वेबिनार - इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना

फोर्टी (FORTI) वुमन विंग लगातार महिलाओं के लिए काम करता आ रहा है. अब फोर्टी वुमन विंग इंदिरा महिला शक्ति योजना को बढ़ावा देने के लिए वेबिनार की श्रृंखला का आयोजन करेगा. जिसमें अलग अलग वक्ता महिलाओं को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

फोर्टी वुमन विंग वेबिनार, rajasthan news
फोर्टी (FORTI ) वुमन विंग इंदिरा महिला शक्ति योजना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित करेंगी वेबिनार

By

Published : May 30, 2021, 10:15 PM IST

Updated : May 31, 2021, 6:08 PM IST

जयपुर.फोर्टी (FORTI) वुमन विंग अपनी स्थापना के समय से ही महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. अब फोर्टी (FORTI ) वुमन विंग इंदिरा महिला शक्ति योजना को बढ़ावा देने के लिए वेबिनार की श्रृंखला का आयोजन करेगी. जिसमें अलग अलग वक्ता महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देंगे. वेबिनार का आयोजन 8 जून से शुरू होगा और 28 जून तक चलेगा.

फोर्टी वीमेन अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने बताया कि FORTI वुमन विंग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया और पाया कि 18 दिसंबर, 2019 को महिला और बाल विकास मंत्रालय, राजस्थान की ओर से शुरू की गई इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना उद्यमी महिलाओं को आर्थिक सहायता और बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान करती है.

सचिव अलका एम अग्रवाल ने योजना के बारे में बताया कि ये 1,000 करोड़ रुपए के बजट वाली बहुत ही आशाजनक योजना है, लेकिन इस योजना के लिए नियोजित सभी जागरूकता कार्यक्रम महामारी के कारण अत्यधिक प्रभावित हुए हैं. FORTI महिला विंग ने इन योजनाओं को अत्यधिक मददगार पाया और जागरूकता पैदा करने, कौशल प्रशिक्षण में तेजी लाने और आजीविका के साधन सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के साथ एक त्वरित पहल की. महिलाओं को इन योजनाओं को विस्तार से समझाने के लिए वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 2298 नए मामले, 66 मरीजों की मौत

  • पहला वेबिनार 3 जून को आयोजित होगा, जिसका विषय नि: शुल्क आरएस सीआईटी और आरएस सीएफए प्रशिक्षण रखा गया है. इसमें वक्ता के रूप में डॉ. अजय कौशिक (अतिरिक्त निदेशक, एसएचजी) शिरकत करेंगे.
  • दूसरा वेबिनार 8 जून को होगा और इसका विषयशिक्षा सेतु योजना रखा गया है. इसमें भी वक्ता के रूप में डॉ. अजय कौशिक (अतिरिक्त निदेशक, एसएचजी) शिरकत करेंगे.
  • तीसरा वेबिनार 14 जून को होगा जिसका विषय कौशल सामर्थ्य योजना होगा और इसमें वक्ता के रूप में डॉ. विजयश्री चोटिया (उप निदेशक, एसएचजी) मौजूद रहेंगे.
  • चौथा वेबिनार 18 जून को आयोजित होगा जिसका विषय इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना रखा गया है और इसमें वक्ता के रूप में कैलाश चंद्र शर्मा (सहायक निदेशक, एसएचजी) मौजूद रहेंगे.
  • पांचवां वेबिनार 23 जून को होगा जिसका विषय अमृता हाट रहेगा और इसमें डॉ. विजयश्री चोटिया (उप निदेशक, एसएचजी) जानकारी देंगे.
  • छठा वेबिनार 28 जून को होगा और इसका इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना (पुरस्कार योजना) होगा.

इस वेबिनार में जानकारी देने के लिए डॉ. कमलिनी द्रविड़ (कार्यक्रम निदेशक, डब्ल्यूई) अपना संबोधन देंगी.

Last Updated : May 31, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details