राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने का मौका खो दिया: यशवंत सिन्हा - केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को जयपुर में सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता और विभाजनकारी नीतियों से देश में माहौल खराब है. साथ ही यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएए पर रोक लगाने का मौका खो दिया.

Yashwant Sinha's statement on CAA, जयपुर न्यूज
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सीएए को लेकर दिया बयान

By

Published : Jan 23, 2020, 11:34 PM IST

जयपुर.पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर गुरुवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हठधर्मिता और विभाजनकारी नीतियों से देश में माहौल खराब है. सिन्हा ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून पर रोक लगाने का मौका खो दिया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सीएए को लेकर दिया बयान

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कई सामाजिक संगठन मिलकर देश भर में गांधी शांति यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 9 जनवरी को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू हुई जो महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों से होते हुए गुरुवार को जयपुर पहुंची. इसके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और ज्वाइंट एक्शन फोरम के संयोजक हाफिज मंजूर अली खान भी जयपुर पहुंचे.

जयपुर के प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में अमन चैन की स्थापना के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. इसके जरिए केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने और एनआरसी नहीं लाने की मांग की जा रही है.

पढ़ें- गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक

सिन्हा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कानून को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कानून पर रोक लगाने का मौका खो दिया. सुप्रीम कोर्ट रोक लगाती तो देश में अमन शांति का माहौल बनाने में सहयोग होता. यशवंत सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक जिम्मेदारी ही नहीं है, उसकी एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है.

सरकार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अटल है, लेकिन एक्ट में जो बात लिखी है उसे नियमों में लागू नहीं किया जा सकता. लेकिन मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम पूरी तरह से किया जा रहा है. इसलिए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में गांधी शांति यात्रा निकाली जा रही है.

पढ़ें-विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति तय, कटारिया ने जारी किया व्हिप

उन्होंने कहा कि यात्रा के पीछे हम लोगों के तीन मुख्य मकसद हैं. पहला यह कि काला कानून जो सरकार ने बनाया है, उसे सरकार वापस ले. दूसरा यह कि सरकार संसद के भीतर घोषणा करे कि पूरे देश में एनआरसी नहीं लाई जाएगी. तीसरा यह कि देश में जो हिंसा हुई है, खास तौर पर भाजपा शासित राज्य में उसकी जल्द से जल्द जांच करवाई जाए, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details