जयपुर. निगम चुनाव में जहां दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है वहीं, प्रमुख नेता एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. अब पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि कोरोना हाथ से फैलता है, इसलिए इस चुनाव में 'हाथ' को धो डालो. शेखावत ने प्रेस वार्ता कर मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
शेखावत ने कहा कि 22 महीने के कार्यकाल में शहरी विकास के नाम पर मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये भी पूछा कि मुख्यमंत्री यह बता दें कि क्या उनके गृह जिला जोधपुर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के गृह जिला कोटा और राजधानी जयपुर में नगर निगम के जरिए कोई एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया. शेखावत ने कहा कि जिस प्रदेश में अराजकता का माहौल हो और अपराधों में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही हो वहां शहरी जनता को भयमुक्त और विकासयुक्त जीवन कैसे मिल पाएगा.