जयपुर. जिले में शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही मौसेरे भाई को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी ने जमीन में पैसा लगाकर मालामाल बनाने का झांसा दिया था. आरोपी पीड़ित से सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर 15 लाख रुपए की ठगी (cheating case of Rs 15 lakh) की.
शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया आरोपी गंगाराम मालपुरा टोंक का रहने वाला है. जोकि पूर्व सरपंच भी रह चुका है. शिप्रा पथ मानसरोवर निवासी रमेश चंद ने गंगाराम विक्की उर्फ विजय राजू उर्फ राजकुमार नैना देवी और किशनलाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के अभियोजन निदेशालय से कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. 26 सितंबर 2014 को उनकी मौसी का लड़का गंगाराम ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच अपने बेटे विक्की और राजू के साथ आया था. जिसने डिग्गी में मदन माली से 1 बीघा 7 बिस्वा जमीन को 21 लाख रुपए के हिसाब से खरीदने की बात कही. गंगाराम ने पीड़ित से कहा 18 लाख रुपए दे दिए, जबकि पूरी जमीन 28 लाख रुपये की है. गंगाराम ने कहा कि मदन माली जल्दी पैसे देने के लिए बोल रहा है. इसलिए आप जल्द पैसे दे दीजिए.