राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की वेंटिलेटर के अभाव में मौत - Safdarjung Hospital delhi news

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की रविवार को मौत हो गई. रविवार की शाम भतीजी की मौत होने के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया.

delhi news  delhi latest news  delhi ncr news  delhi corona news  Former Rajya Sabha MP niece dies  शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की मौत  सफदरजंग अस्पताल  शाहिद सिद्दीकी  Safdarjung Hospital delhi news  delhi corona hospital status
पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की वेंटिलेटर के अभाव में मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रविवार को मौत हो गई. तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को भर्ती कराया गया था. पूर्व सांसद ने ट्वीट कर सफदरंजग अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हालत गंभीर होने के बावजूद न आईसीयू में रखा गया और न ही वेंटिलेटर की सुविधा दी गई.

पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की वेंटिलेटर के अभाव में मौत

अस्पतालों ने भर्ती करने से किया था इंकार

बता दें कि पूर्व सांसद की भतीजी को इससे पहले दिल्ली के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया था. जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगी थी. बाद में भतीजी को सफदरजंग अस्पताल में किसी तरह से एक बेड हासिल हुआ था.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के निजी रिसोर्ट में ठहरे गुजरात कांग्रेस के 22 विधायक, सियासी चर्चा जोरों पर

ट्वीट के जरिए बयां किया दर्द

रविवार की शाम भतीजी की मौत होने के बाद पूर्व सांसद ने अपनी तकलीफ को कई ट्वीट के जरिए बयां किया. उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मैं आपकी चिंताओं के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है."

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "उसे न तो आईसीयू की सुविधा मिली और न ही बहुत गंभीर होने के बावजूद वेंटिलेटर पर रखा गया. अस्पताल वाले भी लोगों को बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मुझे दिल्ली के लोगों पर तरस आता है. यह समय राजनीति और दोषारोपण करने का नहीं है. दिल्ली में राज्य और केंद्र के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है." उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "मेरी भतीजी को तेज बुखार और सांस की समस्या हो रही है. हॉस्पिटल से लेकर हॉस्पिटल तक भाग रहे हैं, कोई एडमिट नहीं कर रहा है. यह किस तरह का सिस्टम चल रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details