देहरादून/जयपुर.राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून में रहे. इस दौरान उन्होंने न केवल डोर-टू-डोर प्रचार प्रसार किया, बल्कि बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान को भी कांग्रेस में शामिल किया. साथ ही महंगाई पर श्वेत पत्र भी जारी किया. इस दौरान सचिन पायलट ने महंगाई को लेकर आंकड़े पेश किए और कांग्रेस सरकार बनने पर की गई घोषणाओं को भी दोहराया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा. इस मौके पर उन्होंने 'महा महंगाई भाजपा लाई' नाम का बुकलेट भी लांच किया. सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन करने जा रही है. इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गैस के सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी में जाने को लेकर पूछे सवाल पर बोले सचिन पायलट- वो मुझे जानते नहीं हैं...
सचिन पायलट ने कहा कि झूठे नारे और बड़े-बड़े नारे देने में बीजेपी एक्सपर्ट है. बुकलेट में बीजेपी राज में 12 साल के उच्चतम स्तर पर थोक महंगाई, पेट्रोल डीजल पर टैक्स, 7 साल में जनता की जेब डाका, घरेलू और कमर्शियल गैस, एलपीजी गैस की कीमतों में आग, खाने पीने की सभी वस्तुओं के दाम आसमान पर आदि का जिक्र किया गया है.