जयपुर.दुष्कर्म पीड़िता को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री की टिप्पणी से मामला गरमा गया है. प्रकरण में राजस्थान कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने गोवा के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सीएम की यह टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी संकीर्ण मानसिकता और ओछी सोच को दर्शाती है. ऐसे नेताओं को पद छोड़ देना चाहिए.
गोवा में एक समुद्र तट पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Promod Sawant) की राज्य विधानसभा क्षेत्र में की गई टिप्पणी से वे पूरे देश की महिलाओं के निशाने पर आ गए हैं. उस टिप्पणी पर उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि माता-पिता को यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उनके बच्चे रात में इतनी देर तक समुद्र तट पर क्यों थे. मुख्यमंत्री के इस बयान के विरोध में पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं.
पढ़ें-गोवा के सीएम सावंत ने कहा : लड़कियां इतनी देर रात बाहर क्यों थीं, विपक्ष ने की आलोचना