मथुरा/जयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन मनाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गिरिराज जी की नगरी यानि मथुरा पहुंच रही हैं. उनके पहुंचने से पहले राजस्थान और मथुरा जनपद के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
पढ़ें- वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा आज से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का है दो दिवसीय कार्यक्रम
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 7 मार्च को गोवर्धन पहुंच रही हैं. अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जनपद के गोवर्धन क्षेत्र पूंछरी के लोटा मंदिर और दान घाटी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. साथ ही वो रविवार को गोवर्धन की परिक्रमा कार द्वारा लगाएंगी. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दो दिवसीय दौरे को लेकर राजस्थान और मथुरा जनपद के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
जनपद के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया वसुंधरा राजे का कार्यक्रम
वे रविवार की सुबह 9:30 पर जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गोवर्धन के लिए प्रस्थान करेंगी. उसके बाद सुबह 10:30 बजे वसुंधरा राजे का हेलीकॉप्टर गोवर्धन पहुंचेगा और पूछरी के लोटा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. जिसके बाद सुबह 11:30 पर जतीपुरा क्षेत्र में दानघाटी मंदिर में अभिषेक और भोजन करेंगी. फिर दोपहर 2:15 पर गोवर्धन के गिरिराज जी की परिक्रमा कार द्वारा लगाई जाएगी. दोपहर 3:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी.