जयपुर.गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने रिश्वत के रूप में परिवादी महिला से उसकी 'अस्मत' मांगने के आरोपी और पूर्व आरपीएस अधिकारी कैलाश बोहरा को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने बोहरा को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. बोहरा को बीते 20 मार्च से ही सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी.
बता दें, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने जयपुर पुलिस आयुक्तालय की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस उप अधीक्षक) कैलाश बोहरा को रिश्वत के रूप में अस्मत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. परिवादी महिला ने शिकायत दी थी कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए रेप सहित तीन मामलों की जांच बोहरा द्वारा की जा रही है. परिवादी के अनुसार बोहरा ने उसके पक्ष में कार्रवाई के लिए पैसे मांगे और अतत: रिश्वत के रूप में उसकी 'अस्मत' की मांग की.
यह भी पढ़ें:बहुचर्चित रिश्वत के बदले अस्मत मामले में बीडी कल्ला ने दिया चौंकाने वाला बयान, सुनिये