जयपुर. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आज पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कांग्रेस ने पंडित नेहरू को उनके कामों को लेकर तो याद किया ही देश के वर्तमान हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर भी चौतरफा हमला किया.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास समेत कई कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नेहरू को याद किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने देश के वर्तमान हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला भी किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पंडित नेहरू ने आधुनिक भारत का निर्माण किया और देश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना की, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज सत्ता में बैठे लोग उनके बनाए संस्थानों को नष्ट कर रहे हैं और लोकतंत्र को धता बताते हुए विपक्ष की खिल्ली उड़ा रहे हैं.
डोटासरा ने कहा कि नेहरू हमेशा देश के स्वाभिमान की चिंता करते थे, लेकिन आज विभिन्न मसलों को लेकर देश की छवि का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. डोटासरा ने कहा कि आदेश में हिटलर शाही का शासन है, किसी सांसद की हिम्मत नहीं की प्रधानमंत्री मोदी को कोई सुझाव दे दे.