जयपुर. एक व्यवसायी को हनी ट्रैप मामले (Honey trapping) में फंसाने की धमकी देकर ठगी मामले में पुलिस ने पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान 2019 को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पर दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है.
श्याम नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था, जिसे शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित घासीलाल चौधरी ने श्याम नगर थाने में आरोपी प्रियंका चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला ने अपनी लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसाय को निशाना बनाया है.
यह भी पढ़ें.गुरु-शिष्या का पवित्र रिश्ता कलंकित, 4 शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप