चौमू (जयपुर).राजधानी के चौमूं कस्बे की नगर पालिका में शुक्रवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी अधिशासी अधिकारी के चेंबर में पहुंचे और अधिकारी शुभम गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व विधायक अधिशासी अभियंता के चेंबर में रखी निविदा की फाइलों का अवलोकन करते नजर आए.
फाइलों का अवलोकन करते हुए कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हम आपको बता दें कि नगरपालिका ने 26 करोड़ रुपयों की निविदा जारी की है. इन्हीं निविदा की फाइलों को पूर्व विधायक चैक करते नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो के बाद पूर्व विधायक भगवान सहाय अब सवालों से घिरते नजर आ रहे है. इस पूरे मसले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने सवाल खड़े कर दिए हैं.