जयपुर.राजस्थान भाजपा में एक बार फिर अगले मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग उठने लगी है. इस बार श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक किशनाराम नाई का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल (Former MLA Krishna Ram Nai letter to PM Modi) हुआ है जिसमें पूर्व विधायक ने वसुंधरा राजे को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है.
यह पत्र कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र में पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख किया है. साथ ही साल 2018 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं देने की पीड़ा भी जाहिर की है. इस वायरल पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रदेश की लोकप्रिय नेता बताया और यह भी लिखा कि यदि राजे को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया जाता है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चलेगी.