जयपुर.राजधानी की श्यामनगर थाना पुलिस (Shyamnagar Police Station) ने एक ऐसी मॉडल को गिरफ्तार किया है, जिसने झूठे और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए ठग लिए. आरोपी मॉडल पूर्व में मिसेज राजस्थान भी रह चुकी है. यही नहीं आरोपी मॉडल का पति खुद राजस्थान पुलिस में है.
यह भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी
हाई म्यूजिक की धुन पर रैम्प पर अपने हुस्न के जलवे बिखरने वाली यह मॉडल है प्रियंका चौधरी. पैसे से मॉडलिंग करती है और शौक से मायाजाल बिछाती है. ऐसा मायाजाल की कोई भी उसकी नजरों से बच न सके. मिसेज राजस्थान रह चुकी यह मॉडल अपनी मॉडलिंग से ऐसा कहर बरपाती की अच्छे-अच्छे उसकी नजरों में फंस जाते. लग्जरी लाइफ जीने का उस मॉडल पर ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने धनवान लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. लेकिन अब खुद हुस्न की मल्लिका पुलिस के पिंजरे में फंस चुकी है और उसकी पूरी पोल-पट्टी खुली चुकी है.
दरअसल, आरोपी मॉडल प्रियंका चौधरी जयपुर में उत्तम मार्ग पर किराए के घर में रहती है. लेकिन इसी उत्तम मार्ग को उसने अति उत्तम बनाने की सोची और सबसे पहले उसी किराए के घर के मालिक को फंसाने का जाल बुना. जाल भी ऐसा की खुद मालिक के भी एकबारगी होश फाख्ता हो गए. पहले आरोपी मॉडल ने घर के मालिक को उसके गांव के पास की होना बताकर किराए पर मकान मांगा. उसके बाद धीरे-धीरे पारिवारिक संबंध बढ़ा लिए. अब उसकी नजर घर के मालिक के व्यवसाय पर पड़ी तो अलग-अलग समय पर जरूरत बताकर लाखों रुपए ले लिए. यही नहीं मॉडल ने मालिक को ऐसा फंसाया कि लाखों के सोने-चांदी के आभूषण भी खरीद लिए. अब आरोपी मॉडल की नजर व्यवसायी की बेशकीमती प्लॉट्स पर पड़ी तो पीड़ित ने प्रियंका के जाल से छूटने के लिए पुलिस की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई.