राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हुस्न की मल्लिका का ऐसा काम, प्रेम में फंसा...करती थी काम तमाम - Shyamnagar Police Station

कुछ साल पहले चुनी गई मिसेज राजस्थान (Miss Rajasthan) प्रियंका चौधरी (Priyank Choudhary) को जयपुर शहर की श्याम नगर पुलिस ने फ्रॉड और ब्लेकमेल केस में गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर अब उसकी ब्लैकमेल रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि उससे आगामी पूछताछ की जा सके.

Miss Rajasthan Priyanka Choudhary  Miss Rajasthan Priyanka  jaipur latest news  crime latest news  rajasthan latest news  मिस राजस्थान  मिस राजस्थान प्रियंका चौधरी  जयपुर की ताजा खबर  राजस्थान की बड़ी खबर  crime in rajasthan  श्यामनगर थाना पुलिस
मिसेज राजस्थान प्रियंका चौधरी

By

Published : Jun 12, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 5:52 PM IST

जयपुर.राजधानी की श्यामनगर थाना पुलिस (Shyamnagar Police Station) ने एक ऐसी मॉडल को गिरफ्तार किया है, जिसने झूठे और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए ठग लिए. आरोपी मॉडल पूर्व में मिसेज राजस्थान भी रह चुकी है. यही नहीं आरोपी मॉडल का पति खुद राजस्थान पुलिस में है.

यह भी पढ़ें:ब्लैकमेलिंग का कॉल सेंटर...अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अब तक 80 लाख रुपए की ठगी

हाई म्यूजिक की धुन पर रैम्प पर अपने हुस्न के जलवे बिखरने वाली यह मॉडल है प्रियंका चौधरी. पैसे से मॉडलिंग करती है और शौक से मायाजाल बिछाती है. ऐसा मायाजाल की कोई भी उसकी नजरों से बच न सके. मिसेज राजस्थान रह चुकी यह मॉडल अपनी मॉडलिंग से ऐसा कहर बरपाती की अच्छे-अच्छे उसकी नजरों में फंस जाते. लग्जरी लाइफ जीने का उस मॉडल पर ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने धनवान लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. लेकिन अब खुद हुस्न की मल्लिका पुलिस के पिंजरे में फंस चुकी है और उसकी पूरी पोल-पट्टी खुली चुकी है.

जांच अधिकारी, जय सिंह का बयान...

दरअसल, आरोपी मॉडल प्रियंका चौधरी जयपुर में उत्तम मार्ग पर किराए के घर में रहती है. लेकिन इसी उत्तम मार्ग को उसने अति उत्तम बनाने की सोची और सबसे पहले उसी किराए के घर के मालिक को फंसाने का जाल बुना. जाल भी ऐसा की खुद मालिक के भी एकबारगी होश फाख्ता हो गए. पहले आरोपी मॉडल ने घर के मालिक को उसके गांव के पास की होना बताकर किराए पर मकान मांगा. उसके बाद धीरे-धीरे पारिवारिक संबंध बढ़ा लिए. अब उसकी नजर घर के मालिक के व्यवसाय पर पड़ी तो अलग-अलग समय पर जरूरत बताकर लाखों रुपए ले लिए. यही नहीं मॉडल ने मालिक को ऐसा फंसाया कि लाखों के सोने-चांदी के आभूषण भी खरीद लिए. अब आरोपी मॉडल की नजर व्यवसायी की बेशकीमती प्लॉट्स पर पड़ी तो पीड़ित ने प्रियंका के जाल से छूटने के लिए पुलिस की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें:गुरुजी ठगी का शिकार! 2 शिक्षकों को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ठगने वाली महिला गिरफ्तार

पूरे प्रकरण की तफ्तीश कर रहे जांच अधिकारी जय सिंह ने बताया, पीड़ित व्यवसायी घासीलाल चौधरी ने 3 जून को श्यामनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोप लगाया कि आरोपी प्रियंका चौधरी साल 2016 में अपने पति के साथ उनके घर पर आई थी और किराए पर घर लिया. लेकिन वहां रहकर उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद लाखों रुपए ठग लिए और अब 400 वर्ग गज का प्लॉट मांग रही है. आरोपी का पति भी राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर टोंक में तैनात है. रिपोर्ट में पीड़ित ने मॉडल प्रियंका चौधरी और उसके पति का भी नाम दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी प्रियंका चौधरी को धर-दबोचा.

यह भी पढ़ें:पिता की वजह से बेटे को हो गया 1.70 लाख का नुकसान, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने आरोपी मॉडल को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन उसके ऊपर भी उच्च अधिकारियों का दबाव भी साफ देखा जा सकता है. क्योंकि कोई उच्च अधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहा है. क्योंकि उसके पीछे एक बड़े राजनेता का भी हाथ सामने आ रहा है. आरोपी ने ऐसे कितने लोगों को अब तक अपना शिकार बनाया है और उसका जाल कहां तक फैला हुआ है, इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details