जयपुर. प्रदेश में हो रही हिंसा और उपद्रव की घटनाओं पर जारी सियासत के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश में राम राज की कल्पना पर काम होने का बयान दिया था. इस पर पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने पलटवार (prabulal saini counter attack on Khachariyavas) किया है. पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि राजस्थान में रामराज नहीं, अराजकता का माहौल है. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
सोमवार को पत्रकार वार्ता (prabulal saini press conference in Jaipur) को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि करौली में हुई हिंसा और विभिन्न जिलों में लगाई गई धारा 144 इसका ताजा उदाहरण है कि प्रदेश में हालात ठीक नहीं हैं. सैनी ने कहा कि आज इन आपराधिक घटनाओं को रोकने की दरकार है, न कि इस पर बयानबाजी करने की. प्रभु लाल सैनी ने कहा कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान शीर्ष पर पहुंच चुका है. इसका प्रमुख कारण बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ अशिक्षा भी है.