जयपुर. पूर्व मंत्री और भारतीय ओलंपिक संघ के लंबे समय तक पदाधिकारी रहे जनार्दन सिंह गहलोत का निधन हो गया है. गहलोत पूर्व में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वे पूर्व में राजस्थान में उद्योग मंत्री रह चुके हैं.
पढ़ें :हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
1972 के विधानसभा चुनाव में जनार्दन सिंह गहलोत ने दिग्गज भाजपा नेता भैरो सिंह शेखावत को चुनाव में हराया था. जनार्दन सिंह का कांग्रेस और भाजपा, दोनों पार्टियों के साथ नाता रहा है. हालांकि, गहलोत लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहे, लेकिन पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान उन्होंने भाजपा ज्वॉइन की, लेकिन फिर उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. जनार्दन सिंह गहलोत करौली से भी विधायक रह चुके हैं.
जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया सहित कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. भाजपा कांग्रेस नेताओं ने जनार्दन सिंह गहलोत के निधन को राजस्थान की राजनीति और कबड्डी खेल के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
जलदाय मंत्री ने शोक जताया...
जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने पूर्व मंत्री जर्नादन सिंह गहलोत के निधन पर गहरा शोक जताया है. डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि गहलोत ने राज्य सरकार में मंत्री और सार्वजनिक जीवन में अन्य पदों पर कार्य करते हुए सदैव जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से योगदान किया. स्व. गहलोत ने प्रदेश में खेलों के विकास और कबड्डी के खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अविस्मरणीय भूमिका निभाई. उनके निधन से प्रदेश ने एक कुशल संगठक, सफल प्रशासक और खेलों के सच्चे हितैषी को खो दिया है. जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
सीएम गहलोत ने Tweet कर व्यक्त की संवेदनाएं...
सीएम गहलोत ने लिखा कि पूर्व मंत्री एवं इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रहे जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. राजनीतिक क्षेत्र एवं खेल जगत में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें. दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
जनार्दन सिंह गहलोत के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर...
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गहरा दुख जताया है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की.