जयपुर. दीपावली (Diwali 2021) पर्व के दौरान भी साफ सफाई और रोड लाइट ना लगने से नाराज भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम हेरीटेज (Municipal Heritage) के सिविल लाइंस जोन कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर धरना दिया. भाजपा के मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में सिविल लाइंस क्षेत्र (Civil Lines Area)से आने वाले भाजपा पार्षद भी शामिल हुए.
पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया. चतुर्वेदी का आरोप था की सिविल लाइंस क्षेत्र का विधायक भले ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हो, लेकिन विकास के नाम पर यहां की कॉलोनियों में कुछ नहीं हुआ. परिवहन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने किए जो वादे किए थे अधूरे हैं.
पढ़ें.CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- फासीवादी ताकतें संवैधानिक मूल्यों को कर रहीं नष्ट