राजस्थान

rajasthan

बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन...पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने लगाया गहलोत सरकार पर भेदभाव का आरोप

By

Published : Nov 1, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 2:54 PM IST

भाजपा लगातार गहलोत सरकार(Gehlot Sarkar) पर हमलावर हो रही है. प्रदेश में बढ़ते अपराध और दुष्कर्म के मुद्दों पर घेर रहे भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइंस क्षेत्र के विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर किए गए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

Jaipur News , Rajasthan News
विरोध-प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

जयपुर. दीपावली (Diwali 2021) पर्व के दौरान भी साफ सफाई और रोड लाइट ना लगने से नाराज भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम हेरीटेज (Municipal Heritage) के सिविल लाइंस जोन कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर धरना दिया. भाजपा के मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में सिविल लाइंस क्षेत्र (Civil Lines Area)से आने वाले भाजपा पार्षद भी शामिल हुए.

पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया. चतुर्वेदी का आरोप था की सिविल लाइंस क्षेत्र का विधायक भले ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हो, लेकिन विकास के नाम पर यहां की कॉलोनियों में कुछ नहीं हुआ. परिवहन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने किए जो वादे किए थे अधूरे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

पढ़ें.CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- फासीवादी ताकतें संवैधानिक मूल्यों को कर रहीं नष्ट

चतुर्वेदी ने कहा कि आलम यह है कि दीपावली के दौरान भी शहर के अधिकतर कॉलोनियों में साफ-सफाई का काम नहीं हुआ है. वहीं कई कॉलोनियों में सड़कों पर रोड लाइटें तक खराब पड़ी है. जिन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा. चतुर्वेदी ने कहा राज्य सरकार विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है.

प्रशासन शहरों के संग अभियान पर भी उठाए सवाल

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन शहरों के संग अभियान तो चल रहा है लेकिन नियमन और पट्टा जारी करने के काम में भ्रष्टाचार हो रहा है. बिना दलालों के कुछ काम नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि, जब चतुर्वेदी से पूछा गया कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे. किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी नहीं हुई. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. जनता को राहत नहीं मिल पा रही है. मुख्यमंत्री केवल सियासी दौरे ही कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details