जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद प्रदेश सहित पूरे देश में हर्ष का माहौल है. हर हिंदुस्तानी खुश नजर आ रहा है. छोटी काशी जयपुर में भी लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी इस खुशी का इजहार किया. जयपुर के बनीपार्क में पूज्य सिंधी पंचायत समिति बनीपार्क की ओर से श्री राम आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग राम के अस्तित्व को नकारने का काम कर रहे थे. वही आज उसके प्रभाव को मानने लगे हैं और ईंट भेंट करने की बात कर रहे हैं. बनीपार्क में हुए कार्यक्रम में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और दीपक जलाए. इस अवसर पर श्री राम की आरती भी की गई. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी श्रीराम की आरती की. लोगों ने आतिशबाजी कर राम मंदिर बनने की खुशी जाहिर की. सिंधी कॉलोनी के सैकड़ों घरों में लोगों ने 5-5 दीपक भी जलाए.
पढ़ें-राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के साथ ही कार सेवकों में जश्न का माहौल, साझा की अपनी यादें
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा 500 साल बाद यह अवसर आया है, जब अयोध्या में अयोध्या नंदन राम के मंदिर की आधारशिला रखी गई है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने मंदिर निर्माण को पूरी दुनिया में भारत, भारत की संस्कृति, इतिहास और पौराणिक कथाओं की जीत बताया. उन्होंने कहा कि यह मंदिर केवल उपासना का केंद्र नहीं, इंसान के संस्कार, संस्कृति और मेलजोल का केंद्र होगा. यहां कोई छोटा बड़ा नहीं होगा. यह खुशी का अवसर है और पूरा देश आज खुश नजर आ रहा है. पूरे देश में दिवाली सा माहौल है.
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जैसे ही नरेंद्र मोदी ने मंदिर की आधारशिला रखी, तब से ही लोग खुशी मना रहे हैं. कोई अपने घर में दीपक जला रहा है, कोई सुंदरकांड कर रहा है, कोई रामधुनी गा रहा है. जब श्री राम लंका जीत कर आए थे और अयोध्या में दीवाली बनी थी. वैसा ही कुछ नजारा पूरी दुनिया में आज दिखाई दे रहा है. अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह अवसर राजनीति का नहीं है. फिर भी कहना चाहूंगा कि जो लोग राम के अस्तित्व को नकार रहे थे और कहते थे कि रामसेतु जैसी कोई चीज नहीं है. वही लोग आज राम का दुपट्टा लेकर घूम रहे हैं और राम मंदिर के लिए ईट भेंट करने की बात कहते हैं.
पढ़ें-प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दीपावली जैसा माहौल, पूनिया ने दिया नारा- राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे
स्थानीय निवासी और कार्यक्रम के आयोजक पंकज निहालवानी ने कहा कि सदियों से रामलला का खुद का स्थान नहीं था, लेकिन आज उनके लिए मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. सभी लोग खुश हैं. पंकज ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार भी जताया. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर श्री राम युवा संगठन की ओर से भी भगवान श्रीराम की आरती का आयोजन किया गया. शाम को 101 दीपक जलाकर श्री राम की आरती और आतिशबाजी भी की गई. कार्यक्रम जेपी कॉलोनी चौराहे पर आयोजित किया गया.