राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान जयंती पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बांटा दूध, दी शुभकामनाएं - सोशल डिस्टेंसिंग

हनुमान जयंती पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दूध वितरण किया. यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए लोगों को अपने हाथों से दूध दिया.

Milk Distribution, जयपुर न्यूज़
हनुमान जयंती पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बांटा दूध

By

Published : Apr 8, 2020, 4:54 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के संकट के बीच चल रहे सेवा कार्यों के तहत हनुमान जयंती पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दूध वितरण किया. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में आ रही दूध वितरण की समस्या को ध्यान में रखते हुए चतुर्वेदी ने देवी नगर कॉलोनी और उसके आस-पास के लोगों को दूध का वितरण किया.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बांटा दूध

चतुर्वेदी यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए लोगों को अपने हाथों से दूध दिया. इस दौरान चतुर्वेदी ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही संकट के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी अपील की.

पढ़ें:ETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर..

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की अपील के बाद अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता और भामाशाहों के सहयोग से प्रतिदिन भोजन के हजारों पैकेट वितरित करवा रहे हैं. वहीं, चतुर्वेदी सहित भाजपा के जयपुर शहर से आने वाले स्थानीय विधायकों ने प्रशासन पर सरकार की ओर से वितरित किए जाने वाले राशन सामग्री में तुष्टिकरण और भेदभाव का आरोप लगाया है. यही कारण है कि भाजपा अपने संसाधनों से भी खास तौर पर क्षेत्रों में राशन का वितरण करवा रही है, जहां किन्हीं कारणों से यह सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details