जयपुर.पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने पीपीई किट खरीद में घोटालेबाजों के नाम उजागर करने और इस हेराफेरी में लिप्त आरएमएससीएल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. सराफ ने कहा है कि सरकार इस घोटाले में केवल एक अधिकारी को पद से हटा कर मामला रफा-दफा करने में जुटी है, जबकि इसमें दंडात्मक कार्रवाई के साथ वसूली की कार्रवाई भी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'
सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि चिकित्सा कर्मियों में बढ़ते संक्रमण का एक बड़ा कारण कटी-फटी और खराब पीपीई किट होना है. कालीचरण सराफ के अनुसार कोरोना काल के दौरान विभाग के अधिकारियों ने जमकर धांधली करते हुए पहले तो टेंडर ही नहीं किए और जब टेंडर किए तो कम रेट वाली कंपनियों से यह कहते हुए खरीदने से मना कर दिया कि उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि विभाग ने क्वालिटी का हवाला देते हुए फिर से टेंडर किए और बहुत अधिक मूल्य की पीपीई किट भी खरीदी, वो भी कटी-फटी और खराब क्वालिटी की, जिनसे बचाव तो नहीं हुआ, लेकिन हेल्थ वॉरियर्स में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते गए.