जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली (mehangai hatao rallly) होने जा रही है. ऐसे में बुधवार को जनरल बिपिन रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों के निधन और ओमीक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे के चल रैली स्थगित करने की मांग उठने लगी है.
कांग्रेस से जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि जयपुर में कोरोना के नए वेरीएंट ओमिक्रोम के चलते दहशत का माहौल है. ऐसे में अगर रैली की जाती है तो कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए हमें यह रैली स्थगित करनी चाहिए और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को आम जनता के लिए महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए.