राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की जान को खतरा, हरियाणा में पकड़े गए सुपारी लेने वाले शॉर्प शूटर...मांगी सुरक्षा - बडबर हरियाणा गैंग धमकी

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने बताया उनके नाम की सुपारी लेने वाले दो शॉर्प शूटर हरियाणा से पकड़े गए हैं. डूडी ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक रंजिश का शिकार बनाए जाने का अंदेशा है. ऐसे में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

रामेश्वर डूडी हत्या सुपारी, Rameshwar Dudi life threat

By

Published : Sep 2, 2019, 7:14 PM IST

जयपुर.राजस्थान के पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने खुद की जान को खतरा बताया है. उनके मुताबिक उन्हें मारने के लिए किसी ने शूटर्स को सुपारी दी है ये बात हरीयाणा पुलिस के हाथ लगे आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सामने आयी है.

पढ़ेंःपहलू खान मॉब लिंचिंग केस : SIT कभी भी सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

रामेश्वर डूडी ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया है उसके बाद से उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढाने की अपील की है. वर्तमान में डूडी के पास दो पीएसओ हैं. डूडी ने कहा कि ये सब किसी पॉलिटिकल रंजिश का हिस्सा हो सकता है. डूडी ने राजस्थान की गहलोत सरकार से इस मामले में आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार करके लाने और साजिश की मूल जड़ तक पहुचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार को पता लगाना चाहिए कि साजिश के पीछे किसका हाथ है.

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की जान को खतरा

दरअसल हरियाणा के कुख्यात अजीत बड़बर गिरोह के 2 कुख्यात शूटरों को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान श्यामसुन्दर उर्फ जाम्बा पुत्र राजाराम बिशनोई निवासी सावतसर जिला बीकानेर, राजस्थान व देवेन्द्र उर्फ बेड़ा उर्फ देव पुत्र जैनपाल वासी अटेला कलां जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है. सिरसा की सीआईए टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2 लोडेड पिस्तौल व 8 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.

पढ़ेंःडूंगरपुर से लापता हुई 8 साल की बच्ची पुलिस को अहमदाबाद में मिली

पकड़े गए दोनों आरोपी हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमों में फतेहाबाद व झुंझनु से फरार चल रहे हैं. आरोपीयों ने पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी दी है. हरियाणआ पुलिस के मुताबिक शूटर्स राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सांसद बीकानेर रामेश्वर लाल डूडी की हत्या करना चाहते थे. जिसके लिए मधुबनी बिहार से 8 असले खरीदने थे. लेकिन पैसों की कमी थी. इसलिए लूट के इरादे से मीठी सुरेरा मोड़ पर खड़े थे. लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details