जयपुर. केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की प्रधान पीठ से बर्खास्तगी का आदेश रद्द होने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव निरंजन आर्य और कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने शिष्टाचार भेंट के जरिए कैट की प्रधानपीठ के आदेशों की जानकारी देते हुए उन्हें जल्द फिर से नियुक्ति देने के लिए अपनी बात रखी.
पढ़ें-CM गहलोत ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चादर
चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सीएस और कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को भी रिप्रजेंटेशन दिया है. उन्होंने बताया कि कैट के आदेश में उन्हें तुरंत प्रभाव से ज्वाइन करवाने के लिए कहा गया है. चौधरी डीजीपी को भी कैट आदेश की जानकारी देते हुए अपना रिप्रजेंटेशन दे चुके हैं.