जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपना इलाज कराने पहुंचे पूर्व आईएएस और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकली. दरअसल, पूर्व आईएएस ओपी सैनी सर्जरी करवाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे और पॉजिटिव पाए जाने के बाद सर्जरी में शामिल सभी चिकित्सकों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले पूर्व वरिष्ठ आईएएस ओपी सैनी सर्जरी करवाने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे. सर्जरी से पहले जब उनकी कोरोना जांच की गई तो वह नेगेटिव आई. जिसके बाद सैनी का सर्जरी कर दिया गया.लेकिन सर्जरी के बाद जब फिर से कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें-पाली में कोरोना की चपेट में आया पूरा परिवार, 11 नए पॉजिटिव केस मिले
अस्पताल प्रशासन की ओर से सर्जरी विभाग में कार्यरत चिकित्सकों और अन्य मेडिकल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है. वहीं, रिपोर्ट आने तक ऑपरेशन से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. बता दें कि जयपुर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3456 पर पहुंच गया हैं.
पाली में परिवार निकला कोरोना संक्रमित
पालीजिले में कोरोना संक्रमण और भी ज्यादा तेजी से फैलता जा रहा है. शनिवार सुबह पाली में जारी हुई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाली शहर में परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. इसी के साथ यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1178 के पार पहुंच गया है. वहीं, पूरे प्रदेश की बात की जाए तो शनिवार दोपहर तक 204 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 19256 हो गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 443 हो गया हैं.