जयपुर.प्रदेश के राजधानी के sms अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए बाउंसरों को हटा दिया गया है. इनको हटाए जाने के बाद डॉक्टर फिर से अपनी सुरक्षा की बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. डॉक्टरों ने अपनी इस चिंता को सरकार से अवगत कराते हुए सरकार को 2 दिसंबर तक समाधान करने को कहा है.
गौरतलब है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में बाउंसर लगाए गए थे. इस पर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने राजस्थान सरकार और चिकित्सा महकमे को सलाह देते हुए कहा है कि राजस्थान में इस तरीके से बाउंसर सुरक्षा में नहीं लगाए गए. लेकिन डॉक्टरों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह एक्स सर्विसमैन को डॉक्टरों की सुरक्षा में तैनात किया जाए ताकि आम जनता को भी इससे परेशानी नहीं हो और महकमे की बदनामी भी न हो.