जयपुर.रीट परीक्षा 2021 की आधी-अधूरी तैयारी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने सरकार पर निशाना साधा है. देवनानी ने कहा है कि ढेर सारी अव्यवस्थाओं के बीच राज्य सरकार परीक्षा 2021 कराने को आतुर है, लेकिन आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच में परीक्षा होने से न केवल लाखों विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है बल्कि सरकार की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है.
देवनानी ने एक बयान जारी कर बताया कि रीट सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल है. इस परीक्षा की दोनों पारियों में करीब 26 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं, लेकिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्रों में गलती का अंबार लगा पड़ा है. प्रवेश परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों को पुरुष परीक्षार्थी बना दिया है तो वहीं हजारों विद्यार्थियों की कैटेगरी में भी परिवर्तन कर दिया है. जिसके चलते परीक्षार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है क्योंकि वे अब प्रवेश पत्र में की गई गलतियां ठीक करवाएं या फिर परीक्षा की तैयारी करें.