जयपुर.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एक बार फिर अपने बयान को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. इस बार डोटासरा की जुबान महात्मा गांधी और सावरकर से जुड़े एक बयान में फिसल गई, जिस पर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने तीखा तंज कसा है.
गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज - Jaipur News
वीर सावरकर और महात्मा गांधी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर टिप्पणी करते समय राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसल गई. इसके बाद पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने तंज कसा है.
दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को महात्मा गांधी और वीर सावरकर को लेकर मीडिया में दिए गए बयान के दौरान यह कह दिया था कि सावरकर ने 2011 और 2013 में माफीनामा लिखा था और महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 2015 में आए थे. मतलब डोटासरा अपने बयान में वर्ष को लेकर गलत बयान दे गए.
इस पर पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी ने डोटासरा पर व्यंगात्मक तंज कसते हुए कहा कि अंधेर नगरी चौपट राजा. देवनानी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार महात्मा गांधी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से आए थे, जो इतना अलौकिक ज्ञान रखते हो उनसे वीर सावरकर और महापुरुषों के इतिहास और शिक्षा व्यवस्था पर कैसे प्रश्न करें? देवनानी ने डोटासरा के इस बयान को लेकर यह भी कहा 'वाह रे कांग्रेस' मतलब गांधी जिंदा है.