जयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी ने मिनरल वाटर कंपनी बिसलेरी के एक विज्ञापन में शिक्षक समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए बिसलेरी के बायकाट करने का आह्वान किया है. बिसलेरी के विज्ञापन में शिक्षक की ओर से मटके से पानी पीने पर मजाक बनाना और ऊंटों को टाइल लगाकर पढ़ाते दिखाया गया है, जिस पर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
वासुदेव देवनानी ने एक ट्वीट कर इस विज्ञापन का वीडियो भी पोस्ट किया और यह भी लिखा कि एक विज्ञापन की ओर से शिक्षक के स्वाभिमान को चोट पहुंचाना निश्चित ही गलत है.