राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय युवा संसद : मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. थोकचोम राधेश्याम ने कहा- बीजेपी सरकार आम जनता की सरकार.. - Former Education Minister of Manipur Dr Thokchom Radheshyam

युवा संसद के 14वें संस्करण में लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा में मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. थोकचोम राधेश्याम भी शामिल हुए. जयपुर में युवाओं के साथ इंटरेक्ट करते हुए नई शिक्षा नीति, उत्तर पूर्व की राजनीति, चुनावी मुद्दों के साथ-साथ भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बीजेपी की सरकारी योजनाओं का भी बखान किया.

भारतीय युवा संसद में मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री
भारतीय युवा संसद में मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री

By

Published : Sep 15, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

जयपुर. विश्व लोकतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद में उत्तर-पूर्वी राज्यों के नेताओं ने मंच से बीजेपी का जमकर गुणगान किया. युवा संसद के 14वें संस्करण में लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा की गई.

चर्चा में मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ थोकचोम राधेश्याम भी शामिल हुए. उन्होंने यहां युवाओं के साथ इंटरेक्ट करते हुए नई शिक्षा नीति, उत्तर पूर्व की राजनीति, चुनावी मुद्दों के साथ-साथ भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बीजेपी की सरकारी योजनाओं का भी बखान किया. 2022 में होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर डॉ थोकचोम राधेश्याम ने कहा कि बीजेपी सबका, साथ सबका विकास और सबके विश्वास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी.

मणिपुर के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. थोकचोम राधेश्याम से खास बातचीत

थोकचोम ने कहा कि जिन वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है, उन तक योजनाएं पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. बीजेपी सरकार आम जनता की सरकार है. बीजेपी का ध्येय है कि सेवा ही संगठन है और जनता की सेवा करने पर ही इलेक्शन में जीत दर्ज की जा सकती है.

पढ़ें- जयपुर किसान संसद : केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुआ प्रस्ताव पास, अब प्रदेश के हर जिले में होगी किसान संसद

वहीं मणिपुर में जेडीयू भी गठबंधन के बिना अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस पर थोकचोम ने कहा कि राजनीतिक दलों का अपना-अपना स्टैंड होता है, लेकिन बीजेपी सबके साथ सबका विकास की बात करती है और गांव-शहर में कैसे लोगों का विकास करना है, इस पर विचार कर काम करती है.

इस दौरान उन्होंने भारतीय युवा संसद को लेकर कहा कि कोरोना महामारी के बाद युवाओं को इस तरह का मंच मिलना सराहनीय है. जहां लोकतंत्र में युवाओं के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान भी खोजा जा रहा है. इस तरह के आयोजनों से उन्हें भी कुछ सीखने को मिलता है.

आपको बता दें कि भारतीय युवा संसद में ईटीवी भारत बतौर मीडिया पार्टनर अपनी भूमिका अदा कर रहा है. युवा संसद में देश के 21 राज्यों के युवा छात्र और शोधार्थी भाग ले रहे हैं. बुधवार को उद्घाटन सत्र के दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर पुनीत कर्णावट और बीबीसी मीडिया के संपादक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details