जयपुर. किसान बचाओ, देश बचाओ अभियान में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 और 11 जनवरी को अपनी टोंक विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. जनसंपर्क कर केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की खामियां गिनाएंगे. टोंक के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में जनसंंपर्क अभियान चलाया जाएगा.
राजस्थान में किसानों के समर्थन में विधायकों, मंत्रियों के गांव, ढाणी में जाकर लोगों से सीधा संपर्क करने के लिए 4 जनवरी से शुरू किसान बचाओ, देश बचाओ अभियान में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी 10 और 11 जनवरी को अपनी विधानसभा सीट टोंक में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सचिन पायलट 10 जनवरी ओर 11 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वे किसानों को नए कृषि कानून से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें:कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए जाएं : संगीता बेनीवाल
सचिन पायलट का दो दिवसीय कार्यक्रम
10 जनवरी 2021 कार्यक्रम
10.30 AM - चंदलाई
11.00 AM - लवादर
11.30 AM - घास
12.00 PM - हरचन्देडा
1.30 PM - बमोर
2.00 PM - सोनवा
2.30 PM- अरनियामाल
3.00 PM - काबरा
3.30 PM - ताखोली