जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने स्वंय ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की.
उन्होंने Tweet करते हुए कहा कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो कोई भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया टेस्ट करवा लें. मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं. उम्मीद है जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें-सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी
वहीं, गुरुवार को प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्री आंजना ने ट्विटर के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. साथ ही मालवीय नगर से भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कालीचरण सराफ ने हल्के बुखार की शिकायत होने पर अपनी जांच करवाई तो जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उन्हें अब जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ये नेता भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
प्रदेश में सचिन पायलट से पहले भी कई नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पायलट से पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके अलावा राजस्थान से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह जैसे तमाम नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.