उदयपुर. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पायलट जयपुर से भीलवाड़ा पहुंचेंगे जहां आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद करेंगे. इसके बाद वे उदयपुर के डबोक स्थित कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद उदयपुर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की पुत्री के विवाह समारोह में भी पाटलट शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम को 5 बजे एक निजी होटल का उद्घाटन करेंगे. सचिन पायलट का मेवाड़ की दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद यह पहला दौरा है. ऐसे में उनके चाहने वाले कार्यकर्ता उनके स्वागत को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.