जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस खतरे के बीच जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है, कुछ दिन बाद ईद का बड़ा त्यौहार भी आने वाला हैं.
बता दें, कि ईद के त्यौहार को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक बड़ी अपील की है. इरफान पठान ने जयपुर वासियों से अपील की है, कि आने वाले दिनों में ईद का त्यौहार बड़ी सादगी से मनाए और नए कपड़े नहीं खरीद कर जरूरतमंद लोगों की मदद करें. पठान ने कोरोना महामारी की वजह से जयपुर और राजस्थान के हालात पर अफसोस भी जाहिर किया.
जयपुर के हालातों को लेकर इरफान पठान ने कहा, कि जयपुर में जिस तरह से कोरोना वायरस के हालात हैं, उसके कारण मैं थोड़ा सा परेशान हूं. जयपुर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को तकलीफे ज्यादा हो रही हैं. इरफान पठान ने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि जयपुर में यह कोरोना वायरस के मामले हैं वह जल्द से जल्द कम हो.