राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर से हुए दिल्ली के लिए रवाना - rajasthan news

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने युवा आक्रोश रैली को संबोधित भी किया. इसके बाद राहुल गांधी अब दोबारा से जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. राहुल गांधी को छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एयरपोर्ट पहुंचे.

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राहुल गांधी  जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur latest news, jaipur news, rajasthan news
राहुल गांधी जयपुर से हुए दिल्ली के लिए रवाना

By

Published : Jan 28, 2020, 3:36 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने युवा आक्रोश रैली में जाकर युवाओं को संबोधित किया, तो उन्होंने बेरोजगारी और युवाओं के सामने खड़ी हो रही परेशानी को लेकर भी चर्चा की.

राहुल गांधी जयपुर से हुए दिल्ली के लिए रवाना

बता दें कि राहुल गांधी को आज सुबह 11:50 पर जयपुर पहुंचना था , लेकिन देरी के चलते हुए 12:20 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिसके बाद राहुल गांधी ओटीएस गए थे, और राजस्थान के मंत्रियों के साथ मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की. जिसके बाद राहुल गांधी एक बस में सवार होकर अल्बर्ट हॉल तक गए थे. जिसके बाद उन्होंने युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था.

यह भी पढ़ें- युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी की सभा से पहले युवाओं ने दिखाए काले झंडे, बोले- Go Back

बता दें कि राहुल गांधी 3:00 बजे दोबारा से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान उनको जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सहित एनयूसीआई कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details