जयपुर.आपातकाल की बरसी को भाजपा काले दिवस के रूप में मना रही है. देश में आपातकाल की घोषणा तत्कालिक इंदिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में हुई थी. लिहाजा भाजपा नेता इस दिन को सियासी रूप से भुनाते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और ये भी लिखा कि जिस रेडियो पर कभी इंदिरा जी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी, उसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अब देशवासियों से मन की बात करते हैं.
वसुंधरा राजे ने एक के बाद एक 3 ट्वीट किए, जिसमें राजे ने लिखा कि 45 वर्ष पूर्व सत्ता की चाहत में भारतीय लोकतंत्र का गला घोटते हुए जिस तरह कांग्रेस ने देश में आपातकाल घोषित किया, वो आजाद भारत के इतिहास का सबसे काला अध्याय है. राजे ने ट्वीट में लिखा कि ये राष्ट्र कांग्रेस की उन दमनकारी नीतियों और क्रूर मानसिकता को कभी नहीं भूल पाएगा. राजे ने अपने ट्वीट में आपातकाल को संविधान को कुचलने का प्रयास भी बताया, साथ ही अटल, आडवाणी और राजमाता सिंधिया का जिक्र राष्ट्र भक्तों के नाते करते हुए उन्हें नमन भी किया. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट पर यह भी लिखा कि संघर्ष के पद से तपकर निकली भाजपा के नेतृत्व में भारत आज लोकतंत्र की खुली हवा में विकास की नई गाथा लिख रहा है.
यह भी पढ़ेंःभारत-नेपाल नक्शा विवाद : राजनीतिक विशेषज्ञ बोले- बातचीत ही विकल्प है