राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बढ़ी सक्रियता, जयपुर में बैंड समूह सदस्यों के बीच पहुंची राजे, ये है वजह... - राजे ने बैंड समूह के सदस्यों से की मुलाकात

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुरुवार को जौहरी बाजार में बैंड समूह के सदस्यों से मुलाकात (Raje meets band group members at Johri Bazaar) की. कोविड के समय में सरकारी गाइडलाइन के कारण बैंड वादकों को करीब 1 साल तक बेरोज़गारी का सामना करना पड़ा था. इस संबंध में उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इनकी समस्याओं का समाधान करवाया था.

Raje meets band group members at Johri Bazaar
बैंड समूह सदस्यों के बीच पहुंची राजे

By

Published : Mar 4, 2022, 10:18 AM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दिनों प्रदेश में सक्रिय हैं. राजे समर्थक लगातार उनके निवास पर पहुंचकर उनका आभार जता रहे हैं. साथ ही खुद वसुंधरा राजे भी एकाएक उन लोगों के बीच पहुंच रही है जिनकी कोरोना कालखंड में मदद के लिए राजे ने प्रयास किए थे. इसी कड़ी में वसुंधरा राजे गुरुवार को जयपुर के जौहरी बाजार में सुंदर बैंड समूह के सदस्यों से मिलने (Raje meets band group members at Johri Bazaar) पहुंची.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने बीच देख बैंड समूह के सदस्य खुशी से झूम उठे और राजे के अभिनंदन में उन्होंने कई स्वर लहरिया भी अपने बैंड के जरिए छेड़ दी. वसुंधरा राजे का बैंड संघ ने स्वागत भी किया और आभार व्यक्त किया क्योंकि करीब 1 साल पहले कोविड-19 कालखंड के दौरान राजे ने बैंड वादकों की मदद के लिए प्रयास किए थे.

पढ़ें- BJP women workers met Vasundhara Raje: राजे की कुशलक्षेम पूछने पहुंची महिलाओं ने समर्थन में लगाए नारे, कहा- वसुंधरा हमारी रोल मॉडल

दरअसल, 1 साल पहले जब कोरोना कालखंड में शादी विवाह समेत लगभग सभी बड़े आयोजनों पर सीमित संख्या में लोगों के जुड़ने से जुड़ी कई पाबंदियां थी तब बैंड वादकों का काम लगभग ठप पड़ गया था. इस व्यवसाय में जुटे लोगों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया था. इन्होंने अपनी इसी पीड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तब अवगत कराया था. जिसके बाद वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इनकी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया था और उसके बाद सरकार ने इनकी समस्याओं का समाधान भी किया था.

यही कारण है कि पिछले कई दिनों से बैंड संघ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताने के लिए बेताब था. हालांकि जब बैंड वादकों के समूहों के समस्या का समाधान हुआ था तब वसुंधरा राजे के निवास पहुंचकर उनका आभार जताकर आए थे. लेकिन अब जब खुद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनके बीच उनसे मिलने पहुंच गई तो इन बैंड वादक समूह के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

पढ़ें- जोधपुर में जुटे वसुंधरा समर्थक, बोले- राजस्थान की जनता फिर मुख्यमंत्री के रूप में राजे को देखना चाहती है

कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक ने भी की थी मुलाकात-राजस्थानी भाषा के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक ने भी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. मुरारीलाल पारीक अपनी कला से राजस्थानी भाषा संस्कृति सामाजिक चुनौतियों को कॉमेडी के माध्यम से देश विदेश में नई पहचान दिला चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details