राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan: 9 जिलों का दौरा कर सकती हैं Former CM Vasundhara Raje...मंदिर दर्शन के बहाने सियासी रणनीति पर रहेगा फोकस - Former CM Vasundhara Raje

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) के 9 जिलों के संभावित दौरे को लेकर अलग-अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम जमीनी दौरे कर सियासी संदेश देना चाहती है कि वह हवाई नेता नहीं हैं.

jaipur latest news,  Rajasthan Latest News
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Nov 16, 2021, 1:44 PM IST

जयपुर. विधानसभा उपचुनाव से दूर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) का उदयपुर संभाग सहित कुछ जिलों में दौरे करने का कार्यक्रम बन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जिलों में दौरे की प्रस्तावित तारीख 23 से 26 नवंबर बताई जा रही है. लेकिन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक की तारीख के ऐलान के बाद ही वसुंधरा राजे की दौरा करने की तारीख सामने आएगी. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की तारीख नवंबर के अंत में होने की संभावना है. जिलों के दौरों के दौरान वसुंधरा राजे का मंदिरों में दर्शन पूजन का भी कार्यक्रम है.

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) के आगामी दिनों में कुछ जिलों के दौरे का कार्यक्रम बन रहा है. इसकी हलचल इन जिलों में शुरू हो चुकी है. वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार माने जाने वाले और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें-Vasundhara Raje in Bhilwara: 25 नवंबर को पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का करेंगी अनावरण

जिन जिलों में वसुंधरा राजे को जाना है. वहां इन नेताओं ने पहुंचकर संबंधित कार्यकर्ता और नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजे का दौरा 23 से 26 नवम्बर के बीच होगा. राजे इस दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ, पाली, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में जा सकती हैं. वे कई मंदिरों में दर्शन करेंगी. साथ ही जिन-जिन नेताओं को निधन हो चुका है उनके घर भी जाएंगी. हालांकि, पूर्व सीएम के दौरे के लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इस माह के अंत और अगले माह की शुरुआत में संगठनात्मक दृष्टि से कुछ जिलों का दौरा करेंगे. मतलब राजस्थान भाजपा में दो प्रमुख शक्ति केंद्रों के इन दौरों के जरिए पार्टी के भीतर भी सियासी हलचल तेज होना तय माना जा रहा है.

उपचुनाव से दूर रहीं पूर्व सीएम राजे

हाल ही में उदयपुर संभाग के धरियावद और वल्लभनगर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस उपचुनाव में स्टार प्रचारक होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपचुनाव से दूर रही लेकिन अब जब परिणाम भाजपा के विपरीत आए तब राजे का यह दौरा बन रहा है. हालांकि इस दौरों के दौरान वसुंधरा राजे दिवंगत नेताओं के घर जाएंगी और कई मंदिरों के दर्शन का भी कार्यक्रम लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इन दौरों को राजे समर्थकों को जुटाने की कवायद के रूप में भी देख रहे हैं.

पूनिया चुनाव वाले 4 जिलों का कर सकते हैं दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की तैयारियों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के प्रवास कार्यक्रम भी बन रहे हैं. पूनिया उन 4 जिलों का दौरा कर सकते हैं, जहां पंचायत चुनाव होने हैं. इन जिलों में करौली गंगानगर, कोटा और बूंदी शामिल है. प्रदेश संगठन ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को वहां प्रवास पर भेजना भी शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details