जयपुर. विधानसभा उपचुनाव से दूर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) का उदयपुर संभाग सहित कुछ जिलों में दौरे करने का कार्यक्रम बन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जिलों में दौरे की प्रस्तावित तारीख 23 से 26 नवंबर बताई जा रही है. लेकिन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक की तारीख के ऐलान के बाद ही वसुंधरा राजे की दौरा करने की तारीख सामने आएगी. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की तारीख नवंबर के अंत में होने की संभावना है. जिलों के दौरों के दौरान वसुंधरा राजे का मंदिरों में दर्शन पूजन का भी कार्यक्रम है.
सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) के आगामी दिनों में कुछ जिलों के दौरे का कार्यक्रम बन रहा है. इसकी हलचल इन जिलों में शुरू हो चुकी है. वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार माने जाने वाले और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
जिन जिलों में वसुंधरा राजे को जाना है. वहां इन नेताओं ने पहुंचकर संबंधित कार्यकर्ता और नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजे का दौरा 23 से 26 नवम्बर के बीच होगा. राजे इस दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चितौड़गढ, पाली, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में जा सकती हैं. वे कई मंदिरों में दर्शन करेंगी. साथ ही जिन-जिन नेताओं को निधन हो चुका है उनके घर भी जाएंगी. हालांकि, पूर्व सीएम के दौरे के लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.