राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, इनके लिए की राहत प्रदान करने की अपील - Jaipur latest news

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि शादी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने वालों की अधिकतम सीमा में बैंड, घोड़ी और लाइट वालों को ना गिना जाए.

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
वसुंधरा राजे ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र

By

Published : Nov 4, 2020, 3:44 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 6:04 AM IST

जयपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि शादी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने वालों की अधिकतम सीमा में बैंड, घोड़ी और लाइट वालों को ना गिना जाए. उन्होंने कहा यह समारोह के अंदर शामिल नहीं होते है. ऐसे में सरकार इन्हें अलग से रोजगार चालू करवाने के संदर्भ में आदेश निकालकर इनको राहत प्रदान करें.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 8 महीनों से शादी, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बैंड, घोड़ी और लाइट वाले पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है. इतने बड़े अंतराल पर इनकी सब की एक रुपए की कमाई नहीं हुई है.

पढ़ेंःजयपुर: 6,7,8 नवंबर को होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 3 दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा कि 22 नवंबर से शादी-विवाह का सीजन शुरू हो रहा है. अगर सरकार ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो एक बहुत बड़ा तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा.

Last Updated : Nov 4, 2020, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details