जयपुर. बीवीजी कंपनी प्रतिनिधि के साथ कथित लेनदेन के वायरल वीडियो मामले में एसीबी की ओर से संघ प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने का मामला सियासी तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत का सिर्फ एक ही एजेंडा है भाजपा और संघ को बदनाम करना, तो वहीं सराफ और लाहोटी ने कहा कि गहलोत सरकार का भी वही हश्र होगा जो देश में आपातकाल लगाने के बाद 1977 में इंदिरा सरकार का हुआ था.
गहलोत का एजेंडा, संघ को बदनाम करनाः वसुंधरा
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने और जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है. राजे ने कहा कि गहलोत सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं और गहलोत सरकार का सिर्फ एक ही एजेंडा है वो है भाजपा और संघ को बदनाम करना.
संघ प्रचारक निंबाराम को आरोपी बनाना निंदनीयः सराफ
कालीचरण सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर एसीबी की ओर से आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम को आरोपी बनाना निंदनीय है. सराफ ने कहा कि राष्ट्रवादी और देशभक्त संगठनों के खिलाफ षडयंत्र रचने का कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि काले दिवस से कांग्रेस पार्टी ने कोई सीख नहीं ली, अपने आलाकमान को खुश करने के लिए एक साजिश के तहत आरएसएस को बदनाम करने की कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःसिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह
सराफ के अनुसार जिस वीडियो को मुद्दा बनाकर ये कार्रवाई की गई है उनमें दो लोगों के बीच सीएसआर के तहत महाराणा प्रताप फाउंडेशन और राम मंदिर के मुद्दे पर मदद की बात हो रही है और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि संघ प्रचारक निंबाराम उस बातचीत का हिस्सा भी नहीं हैं.
RSS को बदनाम करने की साजिश BJP बर्दाश्त नहीं करेंगीः लाहोटी
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कहने पर एसीबी ने मामला बनाया और वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराए बिना निंबाराम को फंसाया गया और यह कार्यवाही आरएसएस की छवि खराब करने के मकसद से की गई. लाहोटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबी राज्य सरकार कितना भी प्रपंच कर ले, लेकिन अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होगी और भाजपा, आरएसएस को बदनाम करने के लिए निंबाराम को फंसाने की साजिश को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
जन्मदिन के बहाने शुक्रवार को होगा बोहरा का शक्ति प्रदर्शन
शुक्रवार को जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा का जन्मदिन है, लेकिन उनके समर्थक जन्मदिन के बहाने जयपुर शहर में अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. हालांकि, शहर में एक स्थान पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन 8 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनके समर्थक कई कार्यक्रम करने जा रहे हैं. खास तौर पर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें करीब 5000 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, वृक्षारोपण सहित अन्य समाज सेवा से जुड़े कार्य भी इस दिन किए जाएंगे.