जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की. वसुंधरा राजे के ऐतिहासिक दौरे को खुद के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल, वसुंधरा राजे लंबे समय से सियासी आइसोलेशन में थी, जिसमें से अब वे खुद बाहर निकल कर दिल्ली पहुंची है ताकि अपना पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन दूर कर सकें. हालांकि वसुंधरा राजे इसमें कितनी कामयाब हो सकेंगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मौजूदा हालातों में राजे ने दिल्ली में अपना डेरा जमाया हुआ है और प्रमुख नेताओं से उनकी चर्चा भी जारी है.
कुछ प्रदेशों की मिल सकती है जिम्मेदारी
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चा इस बात की भी है कि वसुंधरा राजे को बिहार चुनाव में कुछ जिम्मेदारी दी जा सकती है. यदि ऐसा नहीं होता है तो कुछ अन्य प्रदेशों में भी राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते जिम्मेदारी मिल सकती है. संगठनात्मक दृष्टि से बीएल संतोष से इसी सिलसिले में राजे की चर्चा भी हुई है. वर्तमान में प्रदेश संगठन में वसुंधरा राजे की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अब पार्टी आलाकमान के जरिए ही संगठन में फिर से सक्रिय हो सकती हैं.