जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को सेवा भवन पहुंची, जहा संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास जी से मुलाकात की. वहीं सेवा भवन में मौजूद संघ के नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद वसुंधरा राजे गुरु गुरुनानक जयंती के उपलक्ष में मनाये जा रहे 550 वें प्रकाश पर्व में शामिल हुई. राजे नानकपुरा के गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंची, जहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब को मत्था टेक कथा और कीर्तन सुना. राजे ने लंगर में पंगत में बैठ कर प्रसादी ग्रहण की.
इस दौरान सिक्ख समाज के लोगों ने राजे को तलवार भेंट की. इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालिचरण सराफ, अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जसबीर सिंह और कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा भी मौजूद रही. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.