राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'पानीपत' पर नहीं थम रहा विवाद, पूर्व CM वसुंधरा राजे ने भी जताया विरोध, महाराज सूरजमल के चित्रण पर जताई आपत्ति - Panipat film

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत काफी विवादों में है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे में भी ट्विटर के जरिए अपना विरोध जताते हुए लिखा है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल का चित्रण गलत बताया है.

जयपुर की खबर,  Ashutosh Gowariker directing
फिल्म पानीपत विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी सामने आया पक्ष

By

Published : Dec 8, 2019, 5:16 PM IST

जयपुर.आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत विवादों में है. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर विरोध जताया है. उन्होंने महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण की निंदा की है. वसुंधरा राजे ने कहा है, कि स्वाभिमानी, निष्ठावान और हृदय सम्राट सूरज मल का फिल्म निर्माता द्वारा फिल्म पानीपत में किया गया गलत चित्रण निंदनीय है.

फिल्म पानीपत विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी सामने आया पक्ष

पढ़ेंः सरकार की पहली सालगिरह : कांग्रेस के जश्न के बीच भाजपा जारी करेगी ब्लैक पेपर

6 दिसंबर को ही फिल्म रिलीज हुई है और इसके मुख्य किरदारों में संजय दत्त और अर्जुन कपूर शामिल हैं. फिल्म में भरतपुर के महाराजा सूरजमल का एक लालची शासक के रूप में चित्रण किया गया. जिससे राजस्थान के लोग खासतौर पर जाट समाज के लोग नाराज है और विरोध स्वरूप कई स्थानों पर फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए. अब पूर्व मुख्यमंत्री ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण पर आपत्ति जताई है.

बता दें, कि वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दिल्ली में हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details