जयपुर. 68 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनकी लाशों का मैंने अंतिम संस्कार किया है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. उसके बावजूद भी नेगेटिव आकर मैं अपने परिवार के साथ हूं. यह कहना है कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले विष्णु का. विष्णु का रविवार को योग भवन में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सम्मानित किया.
बता दें कि विष्णु मोर्चरी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं और पॉजिटिव मरीजों की मौत होने पर उनकी लाश का अंतिम संस्कार का काम विष्णु को ही दिया गया है. विष्णु ने अब तक 68 लाशों का अंतिम संस्कार किया है. इसमें हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोग शामिल हैं. विष्णु ने बताया कि वह पहली बार घाटगेट के कब्रिस्तान में एक पॉजिटिव मरीज को दफनाने के लिए गया था, तब उसे पता नहीं था कि किस तरह से लाश को दफनाया जाता है.
विष्णु ने कहा कि मोहनलाल गुप्ता का भी फोन उनके पास आया था, उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया था. विष्णु ने कहा कि पीपीई किट पहन कर लाश को दफनाना बहुत मुश्किल है. जो काम मैंने किया है वह कठिनाई वाला है. विष्णु ने बताया कि मैंने पीपीई किट पहनकर साढ़े पांच फीट कब्र खोदकर लाशों को दफनाया है. उसने सलामी, कलमा और नमाज पढ़कर लाशों को दफनाया है.