जयपुर. राजधानी में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकारी स्तर पर वितरित की जा रही राशन सामग्री को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने जयपुर जिला प्रशासन पर धृष्टराज की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. चतुर्वेदी ने अपील की है कि कलेक्टर और जिला प्रशासन विपदा की इस घड़ी में अपना राजधर्म निभाएं.
बता दें कि वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन और अधिकारी खुद को धृष्टराज की तरह असहाय महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों के दबाव में प्रशासन राशन सामग्री का वितरण सिविल डिफेंस से वापस लेकर नगर निगम कर्मचारियों के माध्यम से करवा रहा है.