जयपुर.पिछली वसुंधरा राजे सरकार में संसदीय सचिव रहे भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल, वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले हल्का बुखार और गले में खराश के चलते वह दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी.
बता दें कि जितेंद्र गोठवाल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों में भी लगातार अपनी भागीदारी निभा रहे थे. हाल ही में कोरोना काल में चले भाजपा के जनसेवा कार्य और अभियान में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई बार वह आमजन को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते भी नजर आए. वहीं, अभियान के दौरान उन्होंने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर आदि का भी वितरण किया.
शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ्य, बसे गले में हल्की खराश
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने जितेंद्र गोठवाल से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ्य है, लेकिन गले में हल्की खराश के कारण उन्होंने यह जांच कराई थी. क्योंकि, उन्हें हल्का बुखार भी महसूस हुआ था. साथ ही कहा कि दोपहर में ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके चलते वे अस्पताल में क्वॉरेंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं. गोठवाल का कहना है कि अपने कार्यकर्ता और प्रशंसकों की दुआओं से वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर वापस अपनी जनता और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचेंगे. ताकि जनसेवा के कार्य और पार्टी से जुड़ा कार्य कर सकें.