राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में प्रचार के अंतिम दिन पूर्व पार्षद ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', महेश जोशी ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप - जयपुर नगर निगम चुनाव

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के पूर्व पार्षद समेत करीब डेढ़ सौ लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया है. इस दौरान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा के एजेंडे में अब खरीद-फरोख्त शामिल हो गया है. उसी को रोकने के लिए हाईब्रिड फॉर्मूला लाया गया है.

BJP former Councilor joins Congress, Jaipur Municipal Corporation Election
जयपुर नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी पूर्व पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल

By

Published : Oct 27, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के चुनाव प्रचार के पहिए शाम 5 बजे थम तक जाएंगे. इससे पहले एक तरफ कांग्रेस के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर मंगलवार को प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के पूर्व पार्षद और नगर निगम में समिति के चेयरमैन रहे कैलाश महावर को कांग्रेस में शामिल करवाकर भाजपा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है.

जयपुर नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी पूर्व पार्षद हुए कांग्रेस में शामिल

कैलाश महावर को विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी और निवर्तमान उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन रणदीप धनकड़, निगम चुनाव में जयपुर के ऑब्जर्वर ललित तूलवाल और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा से परेशान होकर आज कैलाश महावर समेत करीब 100 सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है, क्योंकि इनसे टिकट का वादा भाजपा की ओर से किया गया और अंतिम समय इनका टिकट काट दिया गया.

पढ़ें-जोधपुर में बीजेपी का 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी, शेखावत बोले- बोर्ड बना तो माफ करेंगे UD टैक्स

भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए महेश जोशी ने कहा कि अब भाजपा के एजेंडे में यह शामिल हो गया है कि अगर भाजपा का नेता बनना है, तो वह खरीद-फरोख्त में पेशेवर है. यह डिग्री भी लेकर आनी होती है. जिस तरीके से खरीद-फरोख्त में भाजपा विश्वास करती है, वह हर कोई देख रहा है. वहीं हाइब्रिड फॉर्मूले में भी खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि हाइब्रिड फार्मूला तो खरीद-फरोख्त को रोकने का काम करेगा.

अगर कांग्रेस पार्टी अपने पार्षदों को बाध्य करे कि इसी फार्मूले से मेयर का चुनाव होना है, तो खरीद-फरोख्त होती, लेकिन अगर कांग्रेस के उस वर्ग के पार्षद जीतकर आते हैं तो उन्हीं में से पार्षद महापौर बनेगा. पार्टी ज्वॉइन करने के बाद कैलाश महावर ने भी कहा कि भाजपा ने उनके साथ धोखा किया था. ऐसे में अब वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में अपना योगदान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details