राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्शन में गहलोत सरकार, तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को किया सस्पेंड - इंद्र सिंह राव निलंबित

गहलोत सरकार ने घूसखोरी मामले में लिप्तता के चलते तत्कालीन बारां कलेक्टर इंद्रसिंह राव को सस्पेंड कर दिया है. इंद्र सिंह राव पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ओएसडी रह चुके हैं.

former Baran Collector IAS Indra singh Rao suspended
former Baran Collector IAS Indra singh Rao suspended

By

Published : Jan 5, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 12:02 PM IST

जयपुर.घूसखोरी के मामले में लिप्त बारां जिले के तत्कालीन कलेक्टर इंद्र राव सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद राज्य सरकार के उनके निलंबन की कार्रवाई की है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करके आईएएस अफसर इंद्र सिंह राव को सस्पेंड कर दिया है.

कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के अबुसाग इंद्र सिंह राव को निलम्बन की अ​वधि में उनका मुख्यालय सचिवालय में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव का कार्यालय होगा. सरकार ने राव को 23 दिसंबर से ही निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

पढे़ंःबड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

दरअसल, बांरा जिले का कलेक्टर रहते हुए आईएएस अधिकारी इंद्रसिंह राव के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया था. 23 दिसंबर को राव को गिरफ्तार किया गया था. इसके गिरफ्तारी के बाद उन्हें 48 घंटे से भी ज्यादा समय के लिए न्यायिक अभिरक्षा/पुलिस अभिरक्षा में रखा गया. ऐसे में राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन एवं अपील नियम 1969 के नियम तीन के उप नियम 2 के तहत राव को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि कोटा एसीबी ने पेट्रोल पंप की NOC जारी करने की रिश्वत लेते तत्कालीन बारां कलेक्टर के पीए महावीर को गिरफ्तार किया था. महावीर के पास से 1 लाख 40 हजार की रिश्वत राशि बरामद की थी. मामले में एसीबी ने जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव को भी नामजद किया था. 23 दिसम्बर को पूछताछ के बाद इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने इंद्र सिंह को 6 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए थे. अभी इन्द्र सिंह राव न्यायिक अभिरक्षा में हैं.

पढे़ंःपुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, IPS के बाद 103 RPS अधिकारियों के तबादले


गिरफ्तारी के दिन से ही निलंबित
23 दिसंबर को गिरफ्तार होने के बाद राव के निलंबित आदेश कई दिन तक जारी नहीं हुए. जबकि नियमानुसार 48 घंटे न्यायिक हिरासत में रहने पर स्वत: निलंबन का प्रावधान है. अब राव को निलंबित किया गया है और गिरफ्तारी के दिन से ही उन्हें निलंबित माना गया है. इंद्र सिंह राव अभी काेटा सेंट्रल जेल में बंद है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details