राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Big News : राजस्थान में दो नई नगर पालिकाओं का गठन, अब हुए 215 नगरीय निकाय - Number of Urban Bodies Increased to 215

राजस्थान में दो नई नगर पालिकाओं (Formation of Two New Municipalities in Rajasthan) का गठन किया गया है. अलवर जिले में गोविंदगढ़ और नागौर जिले में बोरावड नगर पालिकाओं का गठन किया गया है. जनगणना 2011 की जनसंख्या को आधार मानते हुए इन नगरपालिकाओं का गठन किया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

udh minister shanti dhariwal and cm ashok gehlot
शांति धारीवाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Nov 28, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर. स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगर पालिका के गठन (Number of Urban Bodies Increased to 215) के लिए बीते दिनों नए मापदंडों को तय किया था. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे.

नगर पालिका : क्षेत्र की जनसंख्या - 10 हजार या अधिक, जनसंख्या घनत्व - 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर या अधिक, स्थानीय प्रशासन की दृष्टि से राजस्व प्राप्ति के स्रोत/औसत प्रति व्यक्ति आय - 10 रुपये प्रति व्यक्ति से अधिक, कृषि से भिन्न क्रियाकलापों में नियोजन का प्रतिशत - 10% या अधिक, आर्थिक महत्व और शहरी विकास की दृष्टि से अन्य महत्वपूर्ण बिंदु. इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया था, जिससे प्रदेश में 213 नगरीय निकाय हो गए थे.

पढ़ें :CM on Upen Yadav : लखनऊ में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर बोले गहलोत..कहा- यूनियनबाजी नहीं, परीक्षा की तैयारी करो ताकि लगे नौकरियां

इसके अलावा बजट घोषणा में जिन नई नगरपालिका का जिक्र किया गया था, उसके संबंध में अब दो और नई नगर पालिकाओं को लेकर अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने नागौर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत बोरावड क्षेत्र को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है. इसी तरह अलवर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ को भी चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है.

जिला नवगठित नगर पालिका क्षेत्र जनसंख्या (2011)
नागौर बोरावड ग्राम पंचायत बोरावड 24975
अलवर गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ 11515

इससे पहले ये 17 नगर पालिकाएं की गई थी गठित :

जिला - नगरपालिका का नाम

जयपुर - बस्सी, पावटा

अलवर - रामगढ़, बानसूर, लक्ष्मणगढ़

दौसा - मंडावरी

सवाई माधोपुर - बामनवास

जोधपुर - भोपालगढ़

सिरोही - जावाल

भरतपुर - उच्चैन, सीकरी

धौलपुर - सरमथुरा, बसेड़ी

करौली - सपोटरा

कोटा - सुल्तानपुर

बारां - अटरू

श्रीगंगानगर - लालगढ़-जाटान

Last Updated : Nov 28, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details