जयपुर. स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगर पालिका के गठन (Number of Urban Bodies Increased to 215) के लिए बीते दिनों नए मापदंडों को तय किया था. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे.
नगर पालिका : क्षेत्र की जनसंख्या - 10 हजार या अधिक, जनसंख्या घनत्व - 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर या अधिक, स्थानीय प्रशासन की दृष्टि से राजस्व प्राप्ति के स्रोत/औसत प्रति व्यक्ति आय - 10 रुपये प्रति व्यक्ति से अधिक, कृषि से भिन्न क्रियाकलापों में नियोजन का प्रतिशत - 10% या अधिक, आर्थिक महत्व और शहरी विकास की दृष्टि से अन्य महत्वपूर्ण बिंदु. इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया था, जिससे प्रदेश में 213 नगरीय निकाय हो गए थे.
इसके अलावा बजट घोषणा में जिन नई नगरपालिका का जिक्र किया गया था, उसके संबंध में अब दो और नई नगर पालिकाओं को लेकर अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने नागौर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत बोरावड क्षेत्र को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है. इसी तरह अलवर जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ को भी चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया गया है.
जिला | नवगठित नगर पालिका | क्षेत्र | जनसंख्या (2011) |
नागौर | बोरावड | ग्राम पंचायत बोरावड | 24975 |
अलवर | गोविंदगढ़ | ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ | 11515 |
इससे पहले ये 17 नगर पालिकाएं की गई थी गठित :
जिला - नगरपालिका का नाम
जयपुर - बस्सी, पावटा
अलवर - रामगढ़, बानसूर, लक्ष्मणगढ़
दौसा - मंडावरी