जयपुर.प्रदेश में नई नगर पालिकाओं के गठन का दौर जारी है. इस क्रम में बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग (new municipality Manoharpur in Jaipur district) ने जयपुर जिले की मनोहरपुर ग्राम पंचायत को चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका का बनाया है. जनगणना 2011 की जनसंख्या 20 हजार 287 को आधार मानते हुए इस नई नगरपालिका का गठन किया गया है.
इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगर पालिका के गठन के लिए बीते साल नए मापदंड तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे. इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, अब तक 39 नई नगर पालिकाओं का गठन किया. इसके बाद प्रदेश में 235 नगरीय निकाय हो गए हैं. इसी कड़ी में अब एक और नगर पालिका का गठन किया गया है. राज्य सरकार की बजट घोषणा में जयपुर की मनोहरपुर ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने का जिक्र किया गया था.